महिला सिपाही से प्यार करना युवका को पड़ा महंगा,युवक को जिंदा जलाया

0
832

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में कुछ लोगों ने दिल दहला देने वाली एक दर्दनाक वारदात को अंजाम दिया है। यहां कुछ लोगों ने एक युवक को पेड़ से बांधा और फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने वहां पहुंची पुलिस की पीआरवी 112 और फतनपुर थाने की जीप को फूंक दिया। वहीं, पथराव में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। फिलहाल गांव में तनावपूर्ण महौल है।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मृतक अंबिका पटेल कानपुर में तैनात एक महिला सिपाही से प्रेम करता था. कुछ महीनों पहले कानपुर में तैनात महिला सिपाही की सोशल मीडिया पर मृतक युवक ने फ़ोटो वायरल की थी. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने युवक पर छेड़खानी का मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. कुछ दिन पहले ही युवक पैरोल पर जेल से बाहर आया था. सोमवार की दोपहर वह अपने घर से निकला था और रात 8 बजे बाग में उसका अधजला शव मिला. जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. मृतक के परिजनों ने महिला सिपाही के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here