हरिद्वार, देहरादून दिल्ली हाईवे पर सेना की गाड़ी से भगवानपुर सब इन्स्पेक्टर अनिल सिंह बिष्ट की गाड़ी टकरा गई जिसमे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई इस बात को लेकर दरोगा और सेना के जवान के बीच कहासुनी हो गई देखते-देखते धक्का-मुक्की बदल गई वही मौके पर पहुंची पब्लिक ने सेना के पक्ष में भारत माता की जय के नारे लगाए
मिली जानकारी अनुसार थाना भगवानपुर के सब इन्स्पेक्टर अनिल सिंह बिष्ट अपनी निजी कार से रुड़की से भगवानपुर लोट रहे थे जैसे ही बह रामनगर क्षेत्र मे पहुंच तो पीछे से सेना की गाड़ी ने उनकी कार मे टक्कर मार दी जिसे नाराज अनिल सिंह बिष्ट और सेना के जवान मे कहासूनी हो गई जिसके बाद कहासुनी धक्का-मुक्की मे बदल गई ,
हंगामा होता देख लोगो का हुजूम इकठ्ठा हो गया. जहां पर मौजूद लोगों की भीड़ आर्मी के पक्ष में उतर आई, वही भीड़ ने आर्मी जिंदाबाद, और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए आर्मी की गाड़ी को वहां से निकाल दी. सब इंस्पेक्टर अनिल सिंह बिष्ट ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बदसलूकी की इस पर वहां पर मौजूद भीड़ ने भी उन्हें भगाने का काम किया है. उन्होंने बताया कि मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है. उनके खिलाफ मुकदमा लिखवाया जाएगा.
इस हंगामे के बाद से घंटों तक देहरादून रोड़ पर लंबा जाम लगा रहा. सूचना मिलते ही थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. हालांकि, उससे पहले ही हंगामा कर रहे युवकों ने पुलिस से धक्का मुक्की करते हुए सेना की गाड़ी को मौके से निकलवा दिया.साथ ही थाने की गाड़ी देखते ही युवकों का गुट मौके से भाग निकला. वहीं, पुलिस इस मामले में वीडियो के माध्यम से युवकों को चिन्हित कर रही हैं. और उन सभी पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा वही इस मामले की जांच उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह को सौंपी गई