हरिद्वार, धर्म नगरी मे आज कल क्राइम लगातर बढ़ता जा रहा है लूट, रेप हत्या रंगदारी जैसे मामले सामने आ रहें है अभी कुछ दिन पहले ही मां बेटी के साथ सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था वही आज फिर एक महिला के साथ तीन युवकों ने दुष्कर्म किया महिला ने थाना मे जाकर पुलिस तहरीर दी है
मिली जानकारी अनुसार आज थाना सिडकुल क्षेत्र मे तीन युवकों ने एक मजदूर महिला के साथ दुष्कर्म किया रविवार को सुबह मजदूरी के लिए अपने घर से औरंगाबाद आम के बाग में पहुंची थी उसने एक बाग में जाकर आम भी भरवाय, जिसके बाद महिला को तीन युवक मिले जो कि दो अलग अलग बाइको पर पर थे। तीनो युवक ने महिला को आम भरवाने की बात कही और 500 रुपये मजदूरी देने की बात कह कर अपने साथ बाइक पर बिठा कर महिला को जंगल की तरफ ले गाए। जिसका महिला ने विरोध किया लेकीन युवकों ने महिला को डरा धमकाकर चुप रहने को कहा वही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी दुष्कर्म के बाद महिला को जंगल मे छोड़ कर आरोपी फरार हो गए इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।