हरिद्वार, सर्राफा कारोबारी की तिजोरी लूट कर चोर हुए फरार

0
32

हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र के पंंजनहेड़ी गांव मे एक सर्राफा व्यापारी की दुकान है जिसमें कल देर रात चोरों ने हाथ साफ कर लिया वही दूकान का शटर काटने के बाद चोर तिजोरी मे से सोना चांदी और नगदी लेकर फरार हो गए और खाली तिजोरी को खेत मे छोड़ गए सुबह इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी

मिली जानकारी अनुसार कल देर रात वारिश का फायदा उठाकर चोरों ने नूरपुर पंंजनहेड़ी गांव मे एमके ज्वेलर्स की दूकान पर हाथ साफ किया सुबह के समय दूकान के मालिक कमल को दूकान का शटर टूटने की सूचना मिली जिसके बाद दूकान स्वामी आनन-फानन में दुकान पर पहुंचा जब उसने देखा कि दुकान में तिजोरी नहीं है तो उसके होश उड़ गए इसकी सूचना जगजीतपुर चौकी को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके का मुआयना करते हुए दुकान से कुछ दूरी पर खेत मे पड़ी तिजोरी को ढूंढ लिया लेकिन की तिजोरी खाली थी दुकान स्वामी ने बताया की उसमे 10 किलो चांदी और 2 किलो सोना तिजोरी में रखा हुआ था वही चौकी इंचार्ज खेमेंद्र गंगवार ने जल्दी ही घटना खुलासा करने की बात कही साथ ही साथ उन्होंने आसपास क्षेत्र सीसीटी कैमरे लगवाने की गांव वालों से अपील की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here