हरिद्वार,श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर देशभर में धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जाता है। भक्त भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में लीन रहते हैं। इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 18 अगस्त और 19 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा। उत्तराखंड सरकार की तरफ से सरकारी छूटी को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।
मिली जानकारी अनुसार आदेश में बताया गया है कि हिंदू पंचाग के अनुसार जन्माष्टमी का त्योहार 18 की जगह 19 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसी स्थिति में उत्तराखंड मे जन्माष्टमी की सरकारी छुट्ठी 19 को होगी। प्रमुख सचिव प्रभारी विनोद कुमार सुमन की तरफ से आदेश जारी किया गया है।