देहरादून, एआरटीओ को विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार

0
58

हरिद्वार, आज विजिलेंस की टीम ने एआरटीओ आनंद जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है उन पर अवैध वसूली का आरोप है यह मामला 2017 चल रहा है इन पर420, 467, 468, 471 और 409 IPC सहित 13 (1) read with 13 (2) act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था

मिली जानकारी अनुसार भ्रष्टाचार के इस मामले को लेकर 2017 में विजिलेंस ने मुकदमा दर्ज किया था। बुधवार को उन्हें विजिलेंस ने पूछताछ के लिए बुलाया और साक्ष्यों के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

काटते थे एक हजार का चालान, दर्शाते महज 100 रुपये
आनंद वर्तमान में देहरादून परिवहन मुख्यालय में तैनात थे। उन्होंने एक-एक हजार रुपये के चालान काटकर राजस्व कोष में महज 100-100 रुपये दर्शाए।

एआरटीओ आनंद जायसवाल 2009 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। ऋषिकेश में तैनाती के दौरान आनंद जायसवाल पर चालान की राशि राजस्व कोष में जमा न कराने और दस्तावेजों में छेड़छाड़ के आरोप हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here