हरिद्वार में पंचायत चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रभारी आजाद अली द्वारा ज्वालापुर ग्रामीण एवं हरिद्वार ग्रामीण में आम आदमी पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में देर रात तक घर घर जाकर अपील की गई। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी अपने किये वादों को पूरा करती है इसलिये ईमानदारी को वोट करना। कार्यकारी प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के लिये केवल एक ही पार्टी सोचती है। गांवों में महिलाओं के लिये सुलभ शौचालय नही है। आज भाजपा रॉज में महिलाओं की सुरक्षा को खतरा बना हुआ है। इसलिए ईमानदार व्यक्ति को चुन गांव की बागडोर उसे सौंपे। जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने अपने पार्टी के समर्थित प्रत्याशियों के लिये अपील कर कहा कि हमारा प्रत्याशी जीतेगा तो अपने किये वादो को पूरा करेगा।
हर प्रत्याशी के साथ घर घर जाकर अपील करने वालो में जिलाध्यक्ष संजय सैनी जी, विधानसभा जवालापुर से रही पूर्व विधायक प्रत्यासी ममता सिंह जी, जिला महासचिव नवीन मारिया जी, महानगर अध्यक्ष अनिल सती जी, ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष संजू नारंग जी, जिला उपाध्यक्ष शिशु पाल नेगी जी, ग्रामीण युवा मोर्चा अध्यक्ष संदीप झाबरी, लक्सर विधानसभा अध्यक्ष डा युसुफ, जिला उपाध्यक्ष परवीन कुमार, विधानसभा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष खलील राणा, ग्रामीण विधानसभा उपाध्यक्ष दीपक कुमार, एस सी एस टी मोर्चा जिलाध्यक्ष सतेंद्र कुमार, देहरादून विधानसभा धर्मपुर के पूर्व विधायक प्रत्याशी योगेन्द्र चौहान जी,देहरादून अप्लसंख्यक जिला अध्यक्ष भजन सिंह जी आदि शामिल रहे।