दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब

0
313

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कि तब्य्त खराब चल रही है रविवार से बुखार और गले में खराश की शिकायत होने के बाद अब सीएम अरविंद केजरीवाल भी कोरोना टेस्ट करवाएंगे. इसी के साथ सीएम केजरीवाल ने खुद को आइसोलेट कर लिया है और रविवार दोपहर से ही अपनी सारी मीटिंंग रद्द कर दी है और किसी से मुलाकात नहीं की है. सीएम केजरीवाल ने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है.

इस मामले में आम आदमी पार्टी (आप) नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुखार है और उन्हें खराश की दिक्कत है. कल से ही वह अपने आवास पर आइसोलेट हैं. कल उनका कोरोना टेस्ट होगा. वह डायबिटिक भी हैं.

गौरतलब है कि कल ही दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अस्पतालों का बंटवारा कर दिया है. केजरीवाल सरकार की कैबिनेट ने फैसला किया है कि दिल्ली के अस्पताल, चाहे वो सरकारी हों या निजी उनमें अब सिर्फ दिल्लीवालों का ही इलाज होगा. दिल्ली में मौजूद सिर्फ केंद्र के अस्पतालों में दिल्ली से बाहरवालों का इलाज होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here