हरिद्वार,नवीन राजकीय महाविद्यालय बहादरपुर जट में जोकि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है के लिए जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देशन में लेखपाल अतुल रावत व ग्राम प्रधान राजेश वर्मा के साथ नोडल अधिकारी डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ने ग्राम बहादरपुर जट पहुंचकर मौके पर स्थाई भूमि का निरीक्षण किया व उसका सर्वे किया
यह स्थाई भूमि खेल मैदान के सामने व आगनवाड़ी केंद्र के पास है जिसका खसरा नंबर 407 व 408 है लगभग 1 हेक्टेयर से ज्यादा की भूमिका निरीक्षण करके नक्शा नजीर तैयार करके लेखपाल जल्द ही जिला अधिकारी के पास भेज देंगे और जिलाधिकारी शीघ्र ही नवीन राजकीय महाविद्यालय बहादरपुर जट के लिए स्थाई भूमिका आदेश पारित कर सकेंगे
वहीं दूसरी ओर दीपावली के बाद नया सत्र शुरू करने के लिए अस्थाई भूमिका भी सर्वे किया गया जिसके लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार को नोडल अधिकारी ने पत्र लिखकर के प्रार्थना की है कि नेहरू मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल में चार कमरे उपलब्ध करा सके ताकि अस्थाई रूप से बहादरपुर जट में दीपावली अवकाश के बाद नया सत्र शुरू किया जा सके नेहरू मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल में छात्रों की संख्या कम है और वहां 10 कमरे उपलब्ध है इस विषय में मुख्य शिक्षा अधिकारी से प्रार्थना की है और मुख्य शिक्षा अधिकारी जल्द ही एक पत्र खंड विकास अधिकारी के माध्यम से वहां के प्राध्यापक को लिखकर के चार कमरों का आदेश पारित कर सकेंगे ताकि दीपावली अवकाश के बाद अस्थाई रूप से नया शिक्षण कार्य इसी सत्र से शुरू किया जा सके
नोडल अधिकारी प्रो सतेंद्र कुमार ने बताया कि इस कार्य के लिए लेखपाल अतुल रावत व ग्राम प्रधान राजेश वर्मा जी द्वारा तथा ग्राम सभा के सदस्यों व ग्राम वासियों द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर ग्राम वासियों तथा वहां के छात्र छात्रों के जहन में खुशी का माहौल है कि उनके ग्राम में पहली बार नवीन राजकीय महाविद्यालय की स्थापना होने जा रही है आसपास के क्षेत्र में वहां कोई ऐसा कॉलेज नहीं है इसलिए वहां की समस्याओं का शीघ्र ही समाधान होने जा रहा है इस कार्य के लिए ग्राम प्रधान तथा ग्राम वासियों ने उस क्षेत्र के एमएलए स्वामी यतिस्वरानंद पूर्व केंद्र मंत्री उत्तराखंड सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है और कर रहे हैं