देहरादून, सीआइएसएफ की टीम ने टैक्सी ड्राइवर को पिटा विरोध मे संचालन बंद

0
46

हरिद्वार, आज देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर उस वक्त हंगामा हो गया जब सीआइएसएफ के जवानों ने टैक्सी ड्राइवर को जमकर पीटा वही इसका पता चलते ही टैक्सी यूनियन संचालकों ने टैक्सी संचालन बंद कर दिया

मिली जानकारी अनुसार देहरादून एयरपोर्ट पर दिल्ली नंबर की एक प्राइवेट कार में एयरपोर्ट से सवारी ले जाने को लेकर स्थानीय टैक्सी यूनियन से जुड़े वाहन चालकों ने विरोध जताया। जिस पर आरोप है कि उस वक्त मौजूद सीआइएसफ के एक जवान ने इस दौरान उस वाहन को वहां से भेज दिया।

जब स्थानीय टैक्सी चालकों ने इसका विरोध दर्ज कराया तो कुछ और सीआइएसएफ जवानों ने आकर टैक्सी यूनियन से जुड़े वाहन चालक को बुरी तरह से पीटा। परिसर में हुई इस पिटाई से टैक्सी यूनियन से जुड़े वाहन चालक इसके विरोध में उतर आए और कुछ ही देर में सैकड़ों की संख्या में वाहन चालक एकत्र हो गए।

वही एकतरफा कार्रवाई के चलते नाराज टैक्सी यूनियन संचालकों ने टैक्सी संचालन बंद कर दिया जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। वहीं घटना के बाद सीआइएसएफ के अधिकारी व स्थानीय पुलिस आक्रोशित वाहन चालकों को समझाने में लगी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here