लॉक डाउन होने के कारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एक मामला पंजाब के फरीदकोट से आ रही जँहा एक महिला ने लिफ्ट लेकर अपनी बेटी के यँहा जा रही थी लेकिन उसका दुपट्टा बाईक मे आ गया जिसके चलते महिला का सिर धड़ से अलग हो गया
मिलि जानकारी के अनुसार महिला पंजाब के फरीदकोट जिले के मुक्तसर रोड दो युवक अपनी बाईक से काम पर जा रहे थे लेकिन रास्ते मे खड़ी महिला ने उनसे लिफ्ट मांग ली और उन्होंन उसको बिठा लिया बस ना मिलने के कारण पड़ोस के नीरज और विजय के साथ सुखपाल कौर कि बेटी मुक्तसर मे रहती थी जिसके चलते महिला उन के साथ बाईक पर सवार हो गयी महिला बेटी के गाँव तक ही पहुची थी कि उसका दुपट्टा बाईक कि चेन मे फँस गया और महिला का सर धड़ से अलग हो गया
इस मामले मे जांच करते हुऐ एएसआई हाकम सिहं ने बताया कि महिला का दुपट्टा बाईक मे आने कि वजह से मौत हो गयी है मृतक के बेटे जसबीर बयान पर सीआरसीपी कि धारा 174 के तहत कार्रवाही कि जायेगी