नई दिल्ली: भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दो दिन पहले उन्हें और उनकी मां को कोकोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनमें कोविड 19जैसे लक्षण मिले थे. इसके बाद उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
जानकारी के अनुसार, ज्योतिरादित्य और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया को गले में खराश और बुखार की शिकायत होने पर सोमवार को ही साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत में सुधार हो रहा था. कोरोना के लक्षण मिलने के बाद दोनों के कोरोना टेस्ट कराए गए जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव पाई गई. हालांकि अभी तक उनके कोरोना संक्रमण की चपेट में आने का स्रोत पता नहीं चल सका है.
इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबिता पात्रा को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. 28 मई को उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार को उन्हें अस्पताल के छुट्टी दे दी गई.