विकास नगर, पिकप और बस की टक्कर कई छात्र घायल

0
19

हरिद्वार,कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लेहमन मोड पर प्राइवेट बस और खनन सामग्री से लदे पिकअप वाहन की आमने सामने की भिड़त हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस में बैठे सवारी सहित छात्रों में चीख-पुकार मच गई वही इस हादसे में कई छात्र घायल हो गए घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया यह हादसा सुबह 8:30 बजे हुआ

मिली जानकारी अनुसार बस हरबर्टपुर से विकासनगर की और जा रही थी। जिसमें चालक समेत कुल 27 लोग सवार थे। बस में स्कूली छात्र भी शामिल थे। सुबह करीब 8:30 पर लेहमन मोड़ पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। वही इसके बाद बस मे सवारियों में चीख-पुकार मच गई आसपास के लोग भागते हुए आए और बस में बैठे यात्रियों को बाहर निकाला जिसके बाद इसमें कई लोग घायल हो गए वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

प्रभारी हरबर्टपुर वैभव गुप्ता और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। बस में फंसे चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया वही हादसे में यूटिलिटी चालक को भी चोटें आई हैं।

घायल चालक की पहचान बचन सिंह, टिंकू और कंडेक्टर वीर सिंह के रूप में हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here