हरिद्वार, आजकल सोशल मीडिया पर लगातार हर्ष फायरिंग और हाथों में हथियार लेकर वीडियो वायरल करने का एक क्रेज बन गया है वही पुलिस भी लगातार कई आरोपियों को इस मामले गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन सत्ता के नशे में चूर भाजपा के नामित पार्षद ने अपनी शादी में लाइसेंसी राइफल से हर्ष फायरिंग की थी जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया वही यह वीडियो एसएसपी अजय सिंह के पास भी पहुंची जिसको संज्ञान में लेते हुए उन्होंने तुरंत कार्यवाही के आदेश जारी किए
मिली जानकारी अनुसार तीन दिन पहले भाजपा के नामित पार्षद हारुन खान निवासी ज्वालापुर की शादी हुई थी। उसी दौरान हारुन ने अपनी लाइसेंसी रायफल से हर्ष फायरिंग की। आसपास खड़े उनके किसी दोस्त ने इसकी वीडियो बना ली।
वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने पर एसएसपी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। जिस पर एसएसआइ अंशुल अग्रवाल की तहरीर पर पुलिस ने नामित पार्षद हारुन खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि लाइसेंसी रायफल भी जब्त कर ली गई है। लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।