हरिद्वार, थाना भगवानपुर क्षेत्र के चांद कॉलोनी में उस वक्त मकान मालिक के होश उड़ गए जब मकान मालिक किराएदार के कमरा खाली करने के बाद अपने मकान में पहुंचा उसने देखा कि अनाज की टंकी वहां रखी हुई है जब अनाज की टंकी खोली तो लाश देखकर मकान मालिक सन्न रह गया जिसकी सूचना उसने भगवानपुर थाना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को निकालकर पंचनामा के लिए भेज दिया
मिली जानकारी अनुसार मृतक के शव की शिनाख्त के लिए एसएसपी अजय सिंह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने पूरी रात थाने में ही कैंप किया। पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद मृतक के शिनाख्त नितिन भंडारी (30) निवासी चोरी खाल, पाबो, पौड़ी गढ़वाल के रूप में की है।
पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले तीन व्यक्ति और एक औरत उस मकान में रहते थे यह लोग सितंबर महीने से यहां पर रह रहे थे वही हत्या के 2 दिन पहले ही यह लोग मकान छोड़ कर चले गए शव 4 दिन पुराना बताया जा रहा है फिल हाल आरोपी की फरार है जांच में जुटी पुलिस