उत्तराखण्ड, भारतीय सेना को मिले 314 युवा अफसर

0
20

हरिद्वार, इंडियन मिलिट्री एकेडमी आईएमए देहरादून से आज 314 युवा जवान पास आउट होकर अफसर बन गए जीसीएस यूपी के 50 कैंडिडेट पास आउट हुए हैं वही उत्तराखण्ड से युवाओं 29 की बढ़त रही और 30 विदेशी युवा भी पास आउट हुए

मिली जानकारी अनुसार शनिवार को सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर मार्कर्स काल के साथ परेड शुरू हुई। कंपनी सार्जेंट मेजर प्रियांशु त्यागी, नकुल सिंह तोमर, ओंकार, हिमाल श्रीश थापा, असीम आनंद व गौरव चौहान ने ड्रिल स्क्वायर पर अपनी-अपनी जगह ली।एक साथ उठते कदम और गर्व से तने सीने दर्शक दीर्घा में बैठे हर एक नागरिक के भीतर ऊर्जा का संचार कर रहे थे। परेड के बाद निजाम पवेलियन में आयोजित पीपिंग व ओथ सेरेमनी में भाग लेने के बाद सभी जेंटलमैन कैडेट सेना में अफसर बन गए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here