हरिद्वार, उत्तराखंड पुलिस इस वक्त अपराधियों के लिए एक खौफ साबित हो रही है अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार अपराधियों की धर पकड़ कर रही है कुछ समय पहले दिल्ली के एक डॉक्टर का ओला कैब में अपहरण कर लिया गया था जिसके बाद पुलिस को अपराधी ने पसीने छुड़ा दिए लेकिन किसी के हाथ नहीं आया वहीं उत्तराखंड में अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया
मिली जानकारी अनुसार पांच साल पहले दिल्ली के प्रीत विहार से ओला कैब में एक डॉक्टर का अपहरण किया था। डॉक्टर को छोड़ने के लिए ओला से ही पांच करोड़ मांगे थे। 15 दिन तक पुलिस को खूब छकाया।पुलिस ने विवेक उर्फ मोदी, प्रमोद और अनुज नामक बदमाश को अरेस्ट कर लिया. अगवा किए गए डॉक्टर को भी सकुशल बरामद कर लिया गया. लेकिन सुशील पुलिस के हाथ नहीं आया।
कुछ समय बाद सुशील ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया फिर जमानत पर बाहर आकर अपराध करने लगा। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के अनुसार, सुशील ने दिल्ली, हरियाणा, मेरठ आदि जगहों पर कई अपराध किए। लेकिन, किसी भी राज्य की पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी।28 नवंबर 2022 को रेसकोर्स में रहने वाले गुरमिंदर सिंह सरना सुबह साढ़े चार बजे अपने घर के बाहर सैर को निकलने ही वाले थे कि तीन अज्ञात लोग ने उन्हें दबोचा और घर के भीतर ले गए। बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाकर हथियार तान दिए और पिटाई की। उनके हाथ-पैर बांधकर बदमाश घर से करीब चार लाख रुपये नकद, छह घड़ियां, जिनकी कीमत करीब 12 लाख थी, एक रिवाल्वर और कार लूटकर फरार हो गए।
गाजियाबाद स्थित मन्नूपुरम गोल्ड लोन कंपनी की ब्रांच में पिछले साल हुई लूट में भी सुशील का नाम आ चुका है। सुशील और के साथियों ने 17 किलो सोना वहां से लूट लिया था