उत्तराखंड, कोविड को लेकर कल देर रात जारी हुई SOP

0
86

हरिद्वार, उत्तराखंड में कोविड को लेकर कल देर रात स्वस्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश ने sop जारी कर दी है वही सभी डीएम और सीएमओ को निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना संक्रमित सैंपलों को अनिवार्य रूप से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून भेजें।

मिली जानकारी अनुसार चीन और अन्य देशों में कोविड को लेकर चिंता का विषय बना हुआ है वही बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत भी अलर्ट मोड पर है कल देर रात उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश ने कोविड़ को लेकर एसओपी जारी कर दी है प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शुक्रवार से भीड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं, अस्पतालों में आने वाले सर्दी-जुकाम, बुखार व श्वसन तंत्र से संबंधित मरीजों की आरटीपीसीआर जांच भी जरूरी कर दी गई है।

वही लोगों को कोविड नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाए। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार हाई रिस्क आबादी वाले क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से कोविड टीकाकरण पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

गुरुवार यानी 22 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोविड की तैयारियों को लेकर बैठक की. पीएम मोदी ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने, बूस्टर डोज लगवाने और टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया है. इसके अलावा उन्होंने राज्यों को भी अस्पतालों से लेकर ऑक्सीजन, दवाइयों और वेंटिलेटर तक तैयार रहने को कहा है. राज्य भी लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर रहे हैं और कोविड के नियमों का पालन करने को कह रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here