हरिद्वार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश के शहीद हुए जवानों के परिवार वालो को 50 लाख और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है
मिली जानकारी अनुसार सिक्किम में सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण कई जवान शहीद हो गए थे आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की वही इस दुख घड़ी में परिवार वालों को 5000000 का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा तथा शहीद लोकेश कुमार, श्याम सिंह यादव, भूपेन्द्र सिंह तथा चरन सिंह के नाम पर उनके जनपद की एक सड़क का नामकरण करने की भी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने शहीद सैनिकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के शहीद सैनिकों का अन्तिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। शहीद सैनिकों के अन्तिम संस्कार में राज्य सरकार के मंत्रीगण सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि देंगे।