हरिद्वार, एसटीएफ और कलियर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है पुलिस ने हाथी दांत के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वही उसके दो साथी भागने मे कामयाब रहे हाथी दांत की कीमत 30 लाख बताई जा रही है
मिली जानकारी अनुसार एसटीएफ और कलियर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अजमेरी तिराहा के निकट घेरा बंदी की और आम के बाग से एक तस्कर को पकड़ा लिया वही इसके दो साथी भागने में कामयाब हो गए पकड़े गए तस्कर के कब्जे से दो हाथी दांत भी बरामद किए हैं। एसओ जहांगीर अली ने बताया की पकड़े गए तस्कर ने पूछताछ में अपना नाम लोकेश बजाज निवासी आवास विकास कालोनी थाना सदर शाहजहांपुर यूपी बताया है।
इसके दो साथी नौशाद व रिजवान निवासीगण शाजहांपुर यूपी मौके से फरार हो गए हैं। जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित रुड़की में हाथी के दांतों की तस्करी करने के लिए आये थे।