देहरादून निरंजनपुर कि सब्जी मंडी कल सुबह से खुलेगी लेकिन कुछ शर्तो के साथ देहरादून: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक बार फिर प्रशासन ने राजधानी देहरादून की सबसे बड़ी सब्जी मंडी को सशर्त खोलने के आदेश दे दिए हैं. कोरोना के मामले सामने आने के बाद से बंद पड़ी निरंजनपुर मंडी में प्रशासन ने फल और सब्जी की दुकानों के खुलने का वक्त भी निर्धारित कर दिया है.
मिलि जानकारी के अनुसार देहरादून निरंजनपुर सब्जी मंडीआज सुबह से खुल जायेगी लेकिन सरकार ने कुछ समय सीमा निर्धारित कि है वही कुछ शर्त भी है सब्जी कि दुकाने खुलने का समय 4से 8 वही फल विक्रेता 9बजे से दोपहर 1बजे तक और सब्जी मंडी मे वोही थोक विक्रेता दुकान खोल सकता है जो करोनो टेस्ट करा चुका है और उसके पास रिपोट होनी जरूरी है वही मंडी मे अंदर जाने से पहले स्केनिग होगी और सोशल डिस्टेन्स का खयाल रखना होगा मंडी के बाहर सहारनपुर और मसूरी रोड पर ठेली लगाना मना है