रुड़की झबरेड़ा मे दिन दिहाडे सोसायटी कर्मी से 26लाख कि लूट कर बदमाश फरार हो गये सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुची
मिलि जानकारी के अनुसार रुड़की झबरेड़ा सोसायटी मे आशु रमेश एकाउंट का काम देखते थे हर बार बंक मे रुपए जमा किया करते थे लेकिन आज जब आशु और रमेश 25लाख 66हजार रुपए लेकर सहकारी बंक के बाहर रुके तो बदमाशों ने उनसे रुपए से भरा बेग छीन लिया और वहां से फरार हो गए इसकी सूचना पुलिस को दी गयी तो पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया पर बदमाश हाथ नही आये