हरिद्वार, आज देश के चार प्रमुख धामों में से बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने के तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. राजपुरोहित कपाट खुलने की तारीख को लेकर राज परिवार और मंदिर समिति के पदाधिकारियों से चर्चा करने के बाद, बद्रीनाथ धाम मंदिर कपाट को 27 अप्रैल से 7बजकर 10 मिनट से खोलने का फैसला किया है. वहीं गाडू घड़ा (तेलकलश यात्रा) की तिथि 12अप्रैल शुक्रवार है इस अवसर पर टिहरी राजपरिवार सहित बदरी-केदार मंदिर समिति, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
पिछले वर्ष बदरीनाथ धाम में 17 लाख 60 हजार 646 श्रद्धालु पहुंचे थे। वहीं, रिकॉर्ड संख्या में गंगोत्री धाम में 624451 तीर्थ यात्री पहुंचे जबकि यमुनोत्री धाम में 485635 तीर्थ यात्रों दर्शनों के लिए पहुंचे। केदारनाथ यात्रा में रिकॉर्ड 15 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे। जबकि यात्रा से 211 करोड़ का कारोबार हुआ था।