प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा ममता सिंह की संस्तुति पर प्रेस रिलीज जारी कर विधानसभा महिला मोर्चा अध्यक्षों की घोषणा करते हुए परमजीत कौर को विधानसभा अध्यक्ष ज्वालापुर, शिवानी गॉड को विधानसभा अध्यक्ष रानीपुर, अंजू सिंघानिया को विधानसभा अध्यक्ष हरिद्वार ग्रामीण ,नीतू देवी को विधानसभा अध्यक्ष लक्सर और रेखा देवी को विधानसभा अध्यक्ष हरिद्वार पद पर मनोनीत किया।
हेमा भंडारी ने कहा कि हरिद्वार जोन के पांचो विधानसभा मैं महिला मोर्चा अध्यक्षों की नियुक्ति हो गई है जल्दी रुड़की जून में भी कार्यकारी विस्तार कर अध्यक्षों की नियुक्ति हो जाएगी ।
आम आदमी पार्टी में ही महिलाओं का हित सुरक्षित है। पार्टी के जिला अध्यक्ष ममता सिंह ने सभी नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि जल्दी सभी विधानसभा अध्यक्ष अपनी अपनी कार्यकारिणी का गठन कर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे।