मध्यप्रदेश सरकार के शासनकाल में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बंगले के नजदीक गोली चली। जिसके बाद से शहर में हड़कंप मच गया। मंत्री के बंगले के पास गोली चलाने वाले अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की है। इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
मध्यप्रदेश सरकार शिवराज कैबिनेट में खाद्य आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बंगले से सिर्फ 150 मीटर दूर तीन राउंड फायरिंग हुई। ऐसे में सागर एसपी अमित सांघी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
इसके साथ ही वहां से तीन खाली कारतूस, 5 जिंदा कारतूस और एक कट्टा बरामद किया है। इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सथ ही एक अपराधी फरार हो गया। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।