उत्तराखंड,नैनीताल मे टम्पू ट्रैवलर पलटने से दो की मौत कई घायल

0
32

हरिद्वार नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग पर घटगड़ के समीप पर्यटकों से भरा टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में वाहन के नीचे दबने से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। चालक समेत वाहन सवार अन्य 20 लोग चोटिल हो गए। कालाढूंगी थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।

मिली जानकारी अनुसार नोएडा (यूपी) के एक निजी कंपनी में कार्यरत 21 लोगों का दल बीते शनिवार को नैनीताल घूमने आया था। दल में 14 लड़के और सात लड़कियां शामिल थीं। रविवार को वापस लौटते समय शाम करीब साढ़े पांच बजे उनकी ट्रेंपो ट्रैवल कालाढूंगी से करीब छह किमी पहले प्रिया बैंड के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। शुरूआती जांच में ब्रेक फेल होना हादसे का कारण बताया जा रहा है।

एसओ नंदन सिंह रावत ने बताया कि घटनास्थल पर न तो घुमावदार मोड़ है और न सड़क संकरी है। हादसे का कारण चालक उमेश कुमार ने ब्रेक फेल होना बताया है। 19 घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी) कालाढूंगी भिजवाया गया है। जहां से पांच को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here