उत्तराखंड, एलआईसी मे सीबीआई का छापा इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
17

हरिद्वार, उत्तराखंड में लगातार सीबीआई के छापे पड़ रहे हैं नेताओ से लेकर बिल्डर तक वही आज एलआईसी के आफिस मे सीबीआई ने छापा मारकर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया

मिलि जानकारी अनुसार असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) ने पेंडिंग बिलों के भुगतान व पहले से भुगतान किए गए बिलों के कमीशन के तौर पर 57 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता के बार-बार अनुरोध करने पर वह 40 हजार रुपये में मान गया।

मंगलवार को शिकायतकर्ता इसकी पहली किश्त के तौर पर 15 हजार रुपये देने गया था। इस दौरान सीबीआई की टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के आवासीय परिसर की तलाशी ली जा रही है। गिरफ्तार आरोपी को सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश की अदालत में कल पेश किया जाएगा।

वही दूसरी ओर देहरादून के हरबर्टपुर बिजली घर में मंगलवार शाम को विजिलेंस की टीम ने छापा मारा। इस दौरान यहां टीम ने जेई को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

टीम को सूचना मिली थी कि जेई परवेज आलम बिजली के कनेक्शन लगाने के एवज में रिश्वर की मांग कर रहा है। जेई ने पीड़ित से 15000 रुपये मांगे। शिकायत पर विजिलेंस की टीम मौके पर पहुंची तो जेई को रंगे हाथ पकड़ लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here