हरिद्वार, उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया जिसकी तलाशी लेने पर 90 लख रुपए कैश बरामद किया जिसके बाद इनकम टैक्स टीम बुलाई गई हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) खासा सक्रिय है। ट्रेनों में नकदी और प्रतिबंधित सामानों की लगातार चेकिंग की जा रही है अभी आरोपी से पूछताछ जारी है
मंगलवार को आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान ट्रेन नंबर 14511 अंबाला-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस से 90 लाख रुपये से अधिक रुपये की नगदी बरामद की है। बरामद नोटों की गिनती कराई गई है। पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि वह रुपये कलेक्शन के थे, जो सहारनपुर से लेकर दिल्ली के व्यापारियों को देने जा रहा था। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।