हरिद्वार,दिल्ली हाईकोर्ट ने सीएम केजरीवाल की जमानत और रिहाई पर रोक लगा दी है. हाईकोर्ट ने शुक्रवार शाम ईडी की अर्जी पर फैसला सुरक्षित रखते हुए कहा कि केजरीवाल अभी जेल में ही रहेंगे. इस तरह ट्रायल कोर्ट की ओर से दी गई जमानत को हाईकोर्ट ने 24 घंटे के अंदर ही खारिज कर दिया. अब हाईकोर्ट में एक बार फिर बहस का दौर चलेगा और इस पर दो से तीन दिन में फैसला आ सकता है
मिली जानकारी अनुसार सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से रोक लगाए जाने के बाद अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि केजरीवाल के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है. कल ही उन्हें कोर्ट से जमानत मिली. कोर्ट का ऑर्डर अपलोड होने से पहले ईडी हाईकोर्ट पहुंच गई. देश में तानाशाही बढ़ गई है. ऐसा लग रहा है कि अरविंद केजरीवाल कोई मोस्ट वांटेड आतंकवादी हैं. सुनीता केजरीवाल ने कहा ‘इस मामले पर हाईकोर्ट से फैसला आना बाकी है. मुझे उम्मीद है कि कोर्ट न्याय करेगा.’