हरिद्वार, आज आम आदमी पार्टी हरिद्वार द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हरिद्वार में स्क्रैप चैनल के आदेश को, निरस्त करने का स्वागत किया पार्टी की पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने जारी एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री को आदेश जारी करने में ही 4 साल लग गए है, माँ गंगा से करोड़ो हिन्दुवों की आस्था जुड़ी है ।आज माँ गंगा को उनका पुराना स्वरूप मिलने की संभावना को बल मिलेगा ।आम आदमी पार्टी की मेहनत सफल हुई है। आम आदमी पार्टी विगत कही माह से माँ गंगा के अस्तित्व को लेकर संघर्षरत थी। ये जीत आम आदमी पार्टी और आम जनता के संघर्ष का ही नतीजा है। जिसके आगे सरकार को आखिरकार झुकना पड़ा। जिसके लिए आम आदमी पार्टी जनता के सहयोग और संघर्ष का तहे दिल से धन्यवाद करती है ।
मां गंगा के आस्तित्व की यह जीत, जनता की है, आम आदमी की है, जिन्होंने पिछले कई महीनों से ,प्रयास किया, जिसकी वजह से सरकार को, झुकना पड़ा और हार मान कर, अपने उस आदेश को निरस्त करना पड़ा। जिसके लिए सभी आम आदमी, तीर्थ पुरोहित समाज एवम सभी वह लोग, जो वहां हर की पैड़ी पर संघर्षरत थे। आम आदमी पार्टी हमेशा उनकी कर्जदार रहेगी उस जनता का, जिन्होंने मां गंगा के अस्तित्व को बचाने के लिए पूरा सहयोग किया। बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी, पूर्व जिला सचिव अनिल सती, सोशल मीडिया प्रभारी पुलकित गोयल, पवन धीमान, अर्जुन सिंह एवं शाह अब्बास मौजूद रहे।