हेमकुंड साहिब के 22 मई को खुलेंगे कपाट, पहला जत्था रवाना

0
21

हरिद्वार, सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को खुलने जा रहे हैं. शनिवार 21 मई को तीर्थ यात्रियों के पहला जत्थे को गोविंदघाट से पंच प्यारों की अगुवाई में रवाना किया गया. शनिवार को जत्था घांघरिया में विश्राम करेगा और उसके बाद रविवार को प्रातः काल पंच प्यारों की अगुवाई में हेमकुंड साहिब पहुंचेगा.

हेमकुंड साहिब पहुंचते ही कपाट विधिवत तरीके से खोल दिए जाएंगे। लेकिन कपाट खुलने के एक दिन पहले ही हेमकुंड साहिब में मौसम बदलता दिखने लगा है। मौसम को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि चार दिन तक मौसम खराब रह सकता है और खासकर पहाड़ों में और इस तरह से हेमकुंड यात्रा शुरू हो रही है। वहीं प्रशासन का दावा है कि तमाम इंतजाम कर लिए गए है और यात्रा को विधिवत आगाज किया जा रहा है।

5000 यात्री एक दिन में करेंगे दर्शन
हेमकुंड गुरुद्वारा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह बिंद्रा ने बताया कि उत्तराखंड में स्थित हेमकुंड साहिब के कपाट इस साल खुलने से पहले गोविंदघाट में अरदास, सबद कीर्तन और हुकुमनामा लिया। इसके बाद हजारों की संख्या में तीर्थयात्रियों को रवाना किया गया है। इस बार हेमकुंड साहिब में 5000 तीर्थयात्री एक दिन में दर्शन कर पाएंगे। प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए खासा इंतजाम कर रखे है। यात्रियों की बढ़ती संख्या और व्यवस्थाओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। साथ ही, यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here