कनखल थाना क्षेत्र में जगजीतपुर की घटना है बताया जा रहा है कि रविवार देर रात शराब की दुकान बंद कर ठेकेदार के पास रकम जमा करने जा रहे मैनेजर और उसके साथी पर दो अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। शराब कारोबारी सागर जायसवाल के तीन ठेकों से मैनेजर किसी अन्य व्यक्ति के साथ लाखों की रकम लेकर आ रहा था। हमले में दो लोगों के घायल होने की भी जानकारी है। वहीं, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। बताया गया है कि बदमाश 16 लाख रुपए लूटकर ले गए हैं
मिली जानकारी के अनुसार जब मैनेजर गयापाल और कर्मचारी संजय शराब के ठेके से 16लाख रुपए लेकर अपने ऑफीस कि और जा रहे थे कि तभी बुलेट पर दो अज्ञात यक्ति ने उन पर गोली चला दी जिसके चलते मैनेजर गयापाल और कर्मचारी संजय घायल हो गए जिसके चलते उनको अस्पताल मे भर्ती किया गया कार मे रखे बेग लेकर बदमाश फरार हो गए घटना कि जानकारी मिलते ही पुलिस मे हड़कंप मच गया
वही एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय और सीओ सिटी पूनम गर्ग समेत पुलिस मौके पर पहुची पुलिस कि छानबीन से पता चला कि एक आदमी पहले से ही इन्तेजार कर राहा था बदमाश सीसीटीवी मे दिखाई दे रहे है बदमाशों कि तलाश जारी है















