उतराखंड सरकार ने बस चलाने कि पूरी तयारी शुरू कर ली है वही काफी समय से ट्रांसपोर्ट और रोडवेज बस को चलाने कि माँग हो रही थी वही इस को देखते हुए सरकार ने दिल्ली हरियाणा उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश कि बस भी चलेगी इसके लिए बसों कि सँख्या तय कि जा रही है वही इस ह्फ्त्ते मे बस सेवा शुरू कर दी जायेगी
मिली जानकारी के अनुसार बसों का संचालन न होने से रोडवेज का घाटा बढ़ता जा रहा। परिवहन सचिव शैलेश बगोली के अनुसार अंतरराज्यीय परिवहन खोलने की तैयारी चल रही है। इसके लिए शर्तें तैयार की जा रही हैं। एक-दो दिन में सरकार इस मामले में निर्णय ले सकती है। वही किराया भी होगा कम, बढ़ेंगी सवारियां
अंतरराज्यीय परिवहन खोलने के साथ ही सरकार व्यावसायिक वाहनों का किराये को कम करने व सवारियों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार कर रही। अभी सूबे में वाहनों में पचास फीसद सवारियों को दोगुना किराया लेकर चलने की अनुमति है। सरकार किराए में कटौती कर सवारियों की संख्या बढ़ाकर 75 फीसद कर सकती है।
परिवहन निगम भी तैयार सरकार की ओर से अंतरराज्यीय परिवहन खोलने की तैयारी की आहट के साथ अब उत्तराखंड रोडवेज ने बसों के बाहरी राज्यों में संचालन की तैयारी कर ली है। रोडवेज महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि अगर सरकार मंजूरी देती है तो रोडवेज 350 बसें प्रतिदिन दूसरे राज्यों के लिए संचालित कर सकता है। इसके साथ ही आय बढ़ाने को लेकर रोडवेज बसों में कुरियर सेवा आरंभ करने की भी तैयारी कर रहा। इसके लिए निजी कंपनियों से बातचीत चल रही है।