उतराखंड-:सरकार ने बस चलाने का लिया निर्णय जल्द शुरू होगी बस सेवा

0
245

उतराखंड सरकार ने बस चलाने कि पूरी तयारी शुरू कर ली है वही काफी समय से ट्रांसपोर्ट और रोडवेज बस को चलाने कि माँग हो रही थी वही इस को देखते हुए सरकार ने दिल्ली हरियाणा उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश कि बस भी चलेगी इसके लिए बसों कि सँख्या तय कि जा रही है वही इस ह्फ्त्ते मे बस सेवा शुरू कर दी जायेगी

मिली जानकारी के अनुसार बसों का संचालन न होने से रोडवेज का घाटा बढ़ता जा रहा। परिवहन सचिव शैलेश बगोली के अनुसार अंतरराज्यीय परिवहन खोलने की तैयारी चल रही है। इसके लिए शर्तें तैयार की जा रही हैं। एक-दो दिन में सरकार इस मामले में निर्णय ले सकती है। वही किराया भी होगा कम, बढ़ेंगी सवारियां

अंतरराज्यीय परिवहन खोलने के साथ ही सरकार व्यावसायिक वाहनों का किराये को कम करने व सवारियों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार कर रही। अभी सूबे में वाहनों में पचास फीसद सवारियों को दोगुना किराया लेकर चलने की अनुमति है। सरकार किराए में कटौती कर सवारियों की संख्या बढ़ाकर 75 फीसद कर सकती है।

परिवहन निगम भी तैयार सरकार की ओर से अंतरराज्यीय परिवहन खोलने की तैयारी की आहट के साथ अब उत्तराखंड रोडवेज ने बसों के बाहरी राज्यों में संचालन की तैयारी कर ली है। रोडवेज महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि अगर सरकार मंजूरी देती है तो रोडवेज 350 बसें प्रतिदिन दूसरे राज्यों के लिए संचालित कर सकता है। इसके साथ ही आय बढ़ाने को लेकर रोडवेज बसों में कुरियर सेवा आरंभ करने की भी तैयारी कर रहा। इसके लिए निजी कंपनियों से बातचीत चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here