सीएम रावत ने आज कारगिल दिवस पर गांधी पार्क मे शहीद स्मारक पर कारगिल मे हुए शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित कि मुख्य मंत्री रावत ने कहाँ कि उतराखंड के हर घर से एक बीर ने जन्म लिया है और कारगिल युद्ध मे बडी सँख्या मे अपने प्राणो कि परवाह ना करते हुए देश कि रक्षा के लिए अपने प्राणो कि आहुति दी
आप को बता दे कि कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई के दिन यह मनाया जाता है। भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ। कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु मनाया जाता है वही मुख्यमंत्री रावत ने कहाँ कि भारतीय सैनिको ने कारगिल युद्ध मे जिस प्रकार से पाकिस्तानी सैनिको से भारत के बीर जवानो ने अपने जान कि परवाह ना करते हुए दुश्मन से लोहा लिया और इस युद्ध मे हमारे बीर सैनिक भी शहीद हुऐ कारगिल मे शहीद हुए बीर जवानो के बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा