हरिद्वार, आज देहरादून के एसएसपी ने 1 घंटे के अंदर दो चौकी प्रभारियों को निलंबित कर दियापहले बिंदाल चौकी प्रभारी को वाहन चोरी के एक मामले में प्रार्थना पत्र लेने में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया तो वही इस बार लक्खीबाग चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया है।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उ0नि0 संदीप कुमार चौकी प्रभारी लक्खीबाग द्वारा थाना प्रेमनगर में पंजीकृत अभियोग की विवेचना में लगातार शिथिलता व लापरवाही बरती गई तथा उच्चाधिकारीगणों द्वारा समय समय पर दिये गये आदेश निर्देशो का पालन नही किया जा रहा था जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा आज उ0नि0 संदीप कुमार के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
सभी थाना /चौकी प्रभारियों को कडे निर्देश दिये गये कि उच्चाधिकारीगणों द्वारा दिये गये आदेश/निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करेगें एवं विवेचना में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।