उत्तराखंड,डीआईजी एसएसपी ने किए चौकी इंचार्जों सहित 40 दरोगाओं के ट्रांसफर

0
34

हरिद्वार डीआइजी जन्मेजय खंडूडी ने जिले में दारोगाओं के बंपर तबादले कर दिए हैं। इनमें से एक थानाध्यक्ष व 11 चौकी इंचार्ज भी शामिल हैं। एसआइ कृष्ण कुमार सिंह को थाना सेलाकुई से थानाध्यक्ष त्यूनी, पंडितवाड़ी के चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह गुसार्इं को चौकी प्रभारी मयूर विहार, चौकी प्रभारी हाथीबड़कला देवेश खुगशाल को चौकी प्रभारी बाइपास भेजा गया है।इसके अलावा मानवेंद्र गुसार्इं को चौकी प्रभारी मयूर विहार से चौकी प्रभारी बिंदाल, चौकी प्रभारी बालावाला धनीराम पुरोहित को चौकी प्रभारी पंडितवाड़ी, चौकी प्रभारी मालदेवता किशन चंद्र देवरानी को कोतवाली पटेलनगर, चौकी प्रभारी डिफेंस कालोनी नीमा रावत को कोतवाली विकासनगर, चौकी प्रभारी बिंदाल प्रवीण कुमार को थाना क्लेमेनटाउन, चौकी प्रभारी बाइपास जैनेंद्र राणा को कोतवाली नगर, चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक सनोज कुमार को चौकी बाइपास, चौकी प्रभारी इंद्रानगर ओमबीर सिंह का तबादला थाना सहसपुर किया गया है।

इसी तरह थाना रायवाला में तैनात चिंतामणि मैठाणी को चौकी प्रभारी डिफेंस कालोनी, कोतवाली नगर में तैनात राजीव धारीवाल को चौकी प्रभारी बालवाला, कोतवाली पटेलनगर में तैनात राजेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी मालदेवता, पुलिस लाइन में तैनात सतेंद्र बुटोला को चौकी प्रभारी हाथीबड़कला, नेहरू कालोनी थाने में तैनात विक्षित पंवार को चौकी प्रभारी इंद्रानगर, कोतवाली डालनवाला में तैनात संजय रावत को चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक बनाया गया है।

एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने जिले में पांच सब इंस्पेक्टरों के तबादले किए हैं। उनके थाने-चौकियों में फेरबदल के आदेश जारी कर दिए गए हैं। त्रिवेणी घाट चौकी में तैनात सब इंस्पेक्टर उत्तम सिंह रमोला को थाना राजपुर स्थानांतरित किया गया है। जगत सिंह को रिजर्व पुलिस लाइन से त्रिवेणी घाट चौकी, पूर्णानंद शर्मा को पुलिस लाइन से कोतवाली पटेलनगर, शैंकी कुमार को रिजर्व पुलिस लाइन से एसओजी, सैय्यदुल बहार को रिजर्व पुलिस लाइन से थाना प्रेमनगर भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here