उत्तराखंड,पुलिस और स्मैक तस्करों के बीच मुठभेड़ आरोपी को लगी गोली अस्पताल मे भर्ती

0
20

हरिद्वार, उत्तराखंड मे लगातार मुठभेड़ जारी पुलिस अपराधियों को उनकी भाषा में दे रही जबाव कल देर रात स्मैक तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें एक आरोपी को गोली लगी है जिसको इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया । पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोबाइल, एक तमंचा 315 बोर, एटीएम कार्ड व 1100 रुपये की नगदी बरामद की। एसएसपी ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर जानकारी ली

मंगलवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 4 फरवरी की तड़के नानकमत्ता पुलिस को खबर मिली कि बिना नंबर प्लेट बाइक सवार भारी मात्रा में स्मैक को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने गिद्वौर व ज्ञानपुर गोडी में चेकिंग अभियान शुरू किया तो आरोपी ने 315 बोर के तमंचे से फायर करना शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में स्मैक तस्कर के पैर में गोली लग गई और पुलिस ने मौके से 260 ग्राम स्मैक व एक तमंचा भी बरामद किया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम भूपेंद्र सिंह उर्फ राजू निवासी गिद्धौर नानकमत्ता बताया है। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ नानकमत्ता थाने में एनडीपीएस के दो मुकदमे पंजीकृत हैं और पुलिस को काफी दिनों से तलाश भी थी। इसके अलावा मंगलवार को तड़के सितारगंज पुलिस को खबर मिली कि धारा 309/4, 109/1 बीएनएस की धारा में वांछित आरोपी विकास पाल को इलाके में देखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here