हरिद्वार,आज स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत थलीसैंण से एक कार्यक्रम में शामिल होकर देहरादून वापस आ रहे थे। की अचानक उनकी गाड़ी बीच सड़क मे पलट गई वही रावत सुरक्षित है किसी प्रकार की कोई हानि नही हुई
मिली जानकारी अनुसार रावत ने थलीसैंण में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण में अल्ट्रासाउंड मशीन का लोकार्पण, राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में 4जी इन्टरनेट एवं वेबसाइट का लोकार्पण किया। इसके साथ ही राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में विज्ञान संकाय भवन का शिलान्यास भी किया गया। मंत्री ने कहा कि इससे पहले गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए 100 किलोमीटर दूर श्रीनगर, पौड़ी या सतपुली जाना पड़ता था
धन सिंह रावत अपने काम करने के अंदाज लिए जाने जाते हैं. साल 1989 में ही धन सिंह रावत ने स्वयंसेवक के रूप में आरएसएस ज्वाइन की थी. अपनी जवानी के दिनों में धन सिंह ने छुआछूत व्यवस्था, बाल विवाह और शराब के खिलाफ अभियान चलाया था. राम जन्मभूमि मूवमेंट के दौरान भी धन सिंह ने सक्रिय रूप से भाग लिया था. इसके लिए उन्हें जेल भी हुई थी.