उत्तराखंड, अपनी मांगो को लेकर कांग्रेस नगर अध्यक्ष चढ़े मोबाइल टावर पर काफी देर चला हाई वोल्टेज ड्रामा

0
16

हरिद्वार,उत्तराखंड बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार की रिहाई की मांग को लेकर उत्तरकाशी के नौगांव में कांग्रेस नगर अध्यक्ष सोहन रावत मोबाइल टावर पर चढ़ गए। उन्हें मोबाइल टावर पर चढ़ा देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी अनुसार उत्तरकाशी जिले के नौगांवा गांव के सोहन रावत बॉबी की रिहाई के साथ ही भर्तियों में हुए घोटालों की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं मानें। यहां तक कि उन्होंने आत्महत्या और छलांग लगाने की धमकी भी दे दी। क्षेत्रवासियों ने काफी देर तक समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई

सूचना मिलते ही मौके पर एसआई राजेश कुमार सिपाहियों के साथ पहुंचे। वे लगातार उन्हें समझा रहे हैं लेकिन रावत उनकी मांग मानने के बाद ही नीचे उतरने की जिद पर अड़े हैं। वहीं, घटना स्थल पर भारी भीड़ भी जुटी है। एसडीएम बड़कोट देवानन्द शर्मा और थानाध्यक्ष पुरोला खजान सिंह चौहान भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here