उत्तराखंड, आईपीएल मे सट्टा लगाते 6 आरोपी गिरफ्तार वही 7 लाख बरामद

0
33

हरिद्वार, इस समय आईपीएल मैच चल रहा है जिसमें स्टोरी सतर्क हो जाते हैं और मोटी रकम कमा लेते हैं वही आज आईपीएल सट्टा लगाते थे आरोपियों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वही उनके पास से ₹7 लाख बरामद किए गए

मिलि जानकारी अनुसार रायपुर थाना पुलिस ने सनराइजर हैदराबाद व पंजाब किंग्स आइपीएल मैच में सट्टा लगाते तीन मुख्य बुकी सहित छह को गिरफ्तार किया है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि गिरफ्तार इरशाद खान, सलीम व आसिफ तीनों पार्टनर के रूप में सट्टे बुके का काम करते हैं। तीनों बुकी के ऊपर इनके बॉस काम करते हैं। तीनों स्टोरियों की ओर से पार्टनरशिप में गो एक्सचेंज नामक अवैध ऐप पर अपना ऑनलाइन अकाउंट खोला गया है। वह अपने बॉस से 22 हजार रुपये के एक लाख पॉइंट खरीदते हैं और उन पॉइंट के द्वारा अलग-अलग छोटे-छोटे स्टीरियों से सट्टा खिलाते हैं।

तीनों सट्टेबाज अपनी आइडी से गो एक्सचेंज का लिंक देकर अन्य लोगों से आइडी पासवर्ड बनाते हैं, उसके बाद अपने पॉइंट्स उनको बेचते हैं। आरोपितों से सात लाख बरामद हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here