हरिद्वार, करोनो से हालात खराब होगए है वही राज्य में करोनो के चलते आज 107 मौतें हुई है। इसके साथ ही 5493 नए मामले आए हैं और राज्य में एक्टिव केसो की संख्या 51127 हो गई है। जबकि 3644 मरीजों ने कोरोना से अपनी जंग जीत ली है वही अभी 28557 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 163 , बागेश्वर में 146 , चमोली में 116 , चंपावत में 128 , देहरादून में 2266 , हरिद्वार में 578 , नैनीताल में 810 , पौड़ी गढ़वाल में 330 ,पिथौरागढ़ में 135 ,रुद्रप्रयाग में 59 , टिहरी गढ़वाल में 153 , उधम सिंह नगर में 503 और उत्तरकाशी में 106