हरिद्वार,उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिसंबर को देहरादून आ रहे हैं. पीएम मोदी की इस रैली में भारतीय जनता पार्टी ने एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य बनाया है. पार्टी जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई है. पीएम यहां परेड मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित रैली को देखते हुए मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारी देहरादून और संबंधित अधिकारियों को समय पर समुचित व्यवस्था के लिए निर्देश दिए। पीएम मोदी ने इस अवसर पर हजारों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा।
पीएम मोदी की सुरक्षा में नियुक्त किया पुलिस बल
पुलिस अधीक्षक- नौ
अपर पुलिस अधीक्षक- नौ
सहायक पुलिस अधीक्षक- तीन
क्षेत्राधिकारी- 22
निरीक्षक/थानाध्यक्ष- 30
उप निरीक्षक- 135
महिला उप निरीक्षक- 15
हेड कांस्टेबल- 40
कांस्टेबल- 650
महिला कांस्टेबल- 75
पीएसी- तीन कंपनी एक प्लाटून
एटीएस- दो टीम
क्यूआरटी- चार टीम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11:40 बजे दिल्ली हेलीपैड से वायुयान आईएएफ बीबीजे से उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे.पीएम मोदी दोपहर 12:25 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंचेंगे.12:25 से 12:30 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत होगा.12:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एमआई-17 हेलीकॉप्टर के माध्यम से देहरादून स्थित परेड ग्राउंड के लिए रवाना होंगे.
1:00 बजे प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे.
1:00 से एक 1:10 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे.
1:10 बजे पीएम मोदी मंच पर आएंगे.1:33 से 1:40 बजे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे.1:40 से 2:15 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित करेंगे.2:30 बजे प्रधानमंत्री, खेल परिसर हेलीपैड से एमआई-17 हेलीकॉप्टर के माध्यम से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.2:50 बजे प्रधानमंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे.2:55 बजे प्रधानमंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट से वायुयान आईएएफ बीबीजे से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.3:40 बजे प्रधानमंत्री दिल्ली एयरपोर्ट पहुचेंगे.