हरिद्वार,बाजपुर क्षेत्र में पंजाब के कपूरथला से विधायक गुरजीत सिंह राणा के फार्म हाउस पर इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम ने छापा मारा। बृहस्पतिवार की सुबह इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम सीआरपीएफ फोर्स के साथ सात गाड़ियों में बाजपुर के गांव विक्रमपुर स्थित राणा फार्म हाउस पहुंची। टीम ने फार्म हाउस का मुख्य गेट बंद कर दिया। छापे की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया। गुरजीत सिंह राणा पंजाब के उद्योगपति है।
मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने आज सुबह कांग्रेस नेता के घर पर छापा मारा। विभाग की टीम सभी नेताओं के ठिकानों पर जांच कर रही है। बताया जा रहा कि चंडीगढ़, जालंधर में भी टीम ने दबिश दी है। इसकी भनक किसी को भी नहीं थी कहा का रहा है कि जांचे में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।
अब तक कार्रवाई का कारण नहीं पता चल है जांच चल रही है। पूरे मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। टीम 4 से 5 गाड़ियों में आई और उनके साथ भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान भी मौजूद थे। छापेमारी के दौरान सभी गेट अंदर से बंद कर दिए गए। सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिससे किसी भी तरह की कोई चूक और गलती न हो।