हरिद्वार -:खानपुर विधायक कुँवर प्रँणव सिहं चम्पियन भाजपा मे आने के बाद से फिर चर्चा मे दिखाई देने लगे है उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हो रही है जिसके चलते आज भाजपा अध्यक्ष ने शुक्रवार को तलब किया है जब कि उनका कहना है कि ये वीडियो पुराना है
मिली जानकारी के अनुसार एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है उसमे विधायक गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकालकर समर्थकों का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया में वीडियो आने के तुरंत बाद ही तमाम तरह की टिप्पणियां की जाने लगी वही लोगो का कहना है कि सत्ता मे आते ही विधायक ने दिखाया अपना रंग कोरोना संक्रमण काल के दौरान नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जुलूस निकाला। तमाम राजनीतिक दल भी इसे लेकर सक्रिय हो गए और टिप्पणियां करने लगे। खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन इस पूरे प्रकरण को ही झूठा करार दे रहे हैं। बताया जा राहा है कि इस प्रकरण मे विधायक के लिए रास्ते भी खाली कराया गया कुछ जगह तो वे वीडियो मे लोगो को गाड़ी से हाथ हिलाते नजर आये














