हरिद्वार,उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले की केदारघाटी . के बेडूला गांव में बुधवार सुबह दो बेटों ने अपने पिता की निर्मम हत्या कर दी और बाद में शव का दाहसंस्कार कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से मृतक की हड्डी एवं राख जांच के लिए बरामद की इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.
मिली जानकारी अनुसार जिले के ऊखीमठ विकास खंड के त्रिवेणी घाट में बेडुला गांव के बलबीर सिंह राणा चाय की दुकान चलाता था। अपने छोटे बेटे 22 वर्षीय मनीष राणा के साथ आस पास में मजदूरी व अन्य कार्य भी करके जीवन बिता रहा था। बड़ा बेटा 30 वर्षीय अमित राणा महाराष्ट्र में होटल में नौकरी करता था।
तीन दिन पहले ही बड़ा बेटा महाराष्ट्र से घर आया था, गत रात को बेटों की पिता के साथ वाद विवाद हो गया, दोनों बेटे एक साथ बाप के खिलाफ लड़ने लगे, स्थिति यहां तक पहुंच गई कि दोनों बेटों ने मिलकर पिता की धारदार हथियार से निर्ममता से हत्या कर दी।
हत्या को छुपाने के लिए बेटों ने पिता का आनन फानन में अंतिम संस्कार कर दिया। त्रिवेणी घाट पर जब धुआं उठा तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जानकारी ली, दोनो बेटों ने ग्रामीणों के साथ भी गालीगलौच व धक्का मुक्की की। जिसके बाद ग्राम प्रहरी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी कि त्रिवेणी घाट में दो बेटों ने मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी है, शव को जला रहे हैं।
गुप्तकाशी थाने से एसआई कुलदीप पंत के नेतृत्व में पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की जानकारी ली। एसआई पंत ने बताया कि चाय के दुकान के पास जहां घटना हुई। वहां से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद किया गया है। शव पूरी तरह जल चुका था, पुलिस ने जहां शव को जलाया गया है। वहां से मृतक की हड्डी एवं राख जांच के लिए बरामद की है। जबकि दोनों बेटों को गुप्तकाशी थाने में लाया गया हैं, उनसे घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। गुप्तकाशी थाने में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 हत्या और भारतीय न्याय संहिता की धारा 238 साक्ष्य छुपाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध घिल्डियाल ने बताया कि यह घटना गत रात्रि की है, दोनों आरोपी बेटों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। जबकि जहां शव जलाया गया है। वहां से मृतक की हड्डी और राख को सबूत के तौर पर जांच के लिए लाया गया है। फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची, जहां घटनास्थल के साथ ही शव जलाने वाले स्थान की वीडियो और फोटोग्राफी की गई है।