हरिद्वार, चार धाम यात्रा शुरू हो गई है वहीं श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है जिसके चलते आज बद्रीनाथ धाम से बड़ी खबर सामने आई है जहां पर चंदा मांगने के लिए बिना अनुमति के क्यूआर कोड लगाए गए वही अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है
मिलि जानकारी अनुसार रविवार को बदरीनाथ धाम में नारायण को चढ़ावा चढ़ाने के लिए पेटीएम के माध्यम से ऑनलाइन किए जाने का मामला विवादों में आ गया। मंदिर समिति ने बिना जानकारी के यह व्यवस्था किए जाने पर आपत्ति जताते हुए जगह-जगह लगाए गए पेटीएम बोर्ड हटवाए तथा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई को भी कहा था।
बद्रीनाथ, केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि केदारनाथ और बद्रीनाथ धामों के कपाट खुलने के दिन यह बोर्ड लगाए गए थे. जब यह मामला बीकेटीसी के अधिकारियों के संज्ञान में आया तो उस दिन ही यह बोर्ड उतार दिए गए थे. बीकेटीसी अधिकारियों ने पहले अपने स्तर पर इस मामले की छानबीन की है. और आज थाने मे अज्ञात के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया
बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने दोहराया है कि धाम यात्रा में मंदिर के दान के लिए पैसे के डिजिटल ट्रांसफर के लिए जो स्कैन क्यूआर कोड डाला गया था, वह उनके द्वारा नहीं लगाया गया था. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी और जल्द ही पता चल जाएगा यह किसने किया है.