हरिद्वार,केदारनाथ हाइवे पर गुप्तकाशी के पास कुंड में मंदाकिनी नदी पर बने पुल के एक तरह का बेसमेंट क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे इस पुल पर वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया दिया गया है।अब वैकल्पिक मार्ग चुन्नी बैंड-कालीमठ-गुप्तकाशी मार्ग से होगी। इस मार्ग से यात्रियों को तीन से चार किमी अतिरिक्त चलना होगा।
केदारनाथ हाइवे पर रुद्रप्रयाग से 35 किमी आगे कुंड में मंदाकिनी नदी पर बना पुल का एक छोर का बेसमेंट क्षतिग्रस्त हो गया है। केदारनाथ घाटी में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते केदारघाटी में कई जगहों पर स्थानीय लोगों के साथ ही यात्रियों की मुश्किलें बढ़ रही है।
सभी छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही बंद
मंगलवार को कुंड में मंदाकिनी नदी पर बने पुल का बेसमेंट कटाव के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे पुल को खतरा पैदा हो गया है। सुरक्षा की दृष्टिगत पुल पर वाहनों की आवागमन व जन सुरक्षा को देखते हुए एनएच लोनिवि द्वारा पुल पर दोपहिया वाहनों को छोड़कर सभी छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।
ऐसी स्थिति में वाहनों का वैकल्पिक आवागमन के रुप मे चुन्नी बैण्ड-कालीमठ- गुप्तकाशी गेट तथा गिवाड़ी गांव-मयाली-गुप्तकाशी मोटर मार्ग का उपयोग किया किया जा सकता है।