उत्तराखंड, केनरा बैंक से नकली आभूषण पर कराया 8 लाख का लोन कई पर मुकदमा दर्ज

0
26

हरिद्वार, अक्सर आपने देखा होगा कि जब लोग लोन लेने जाते हैं तो बैंक तरह-तरह की कागजी कार्रवाई पूरी करता है वही उसके बावजूद भी कई लोगों की लोन नहीं हो पाते लेकिन फ्रॉड लोगों के अक्षर लोन हो जाते हैं अच्छे लोग लोन से वंचित रहते हैं वही ऐसा एक मामला उत्तराखंड के हल्द्वानी से सामने आया जहां केनरा बैंक में नकली आभूषण देकर 8 लाख का लोन स्वीकृत कर लिया गया वहीं नकली आभूषण का पता चलते ही बैंक मैनेजर ने सुनार सहित अन्य आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया है

मिली जानकारी अनुसार बरेली रोड स्थित केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक संजय पांडे ने पुलिस को बताया कि आठ लोगों ने बैंक शाखा में गोल्ड लोन के लिए आवेदन किए थे। उपलब्ध कराए गए आभूषण शुद्धता की जांच के लिए बैंक ने आभूषणों को हल्द्वानी निवासी एक ज्वेलर को दिए। ज्वेलर ने बैंक को आश्वस्त किया कि सभी आभूषण असली हैं। इसके बाद बैंक ने आवेदकों का अलग-अलग करीब 8 लाख का गोल्ड लोन स्वीकृत कर दिया। बाद में गोल्ड लोन पॉलिसी के तहत आभूषणों की शुद्धता की जांच बैंक के दूसरे अधिकृत रुद्रपुर निवासी ज्वेलर्स से भी कराई गई। ज्वेलर की जांच में गोल्ड लोन के लिए दिए गए सभी आभूषण नकली मिले। प्रबंधक संजय पांडे की तहरीर पर पुलिस ने इमरान पुत्र मो. हनीफ निवासी वार्ड 14 इन्द्रानगर, हरजिन्द्र कौर नरूला पुत्र गुरदीप सिंह निवासी वार्ड 11 पर्वतीय मोहल्ला नियर पाल कॉम्प्लेक्स, मजहर आलम पुत्र जहीर हसन निवासी वार्ड 59 गौजाजाली,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here