करोनो काल मे फंसे बाहर से प्रवासियों को सरकार क्वारनटीन कर रही है लेकिन वहां रुके लोगो मे से कुछ लोगो ने अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिए है अभी तक इस बात का खुलासा नही हो रहा कि आखिर लोग क्वारनटीन सेन्टर मे मौत को गले क्यो लगा रहे है ऐसा ही मामला एक 19साल के लड़के का सामने आया है उसने भी कल देर रात क्वारनटीन सेंटर मे फांसी लगा ली बताया जा रहा है कि लड़का जबलपुर से 5जून को लौटा था जिसे देहरादून के गूलरघाटी के क्वारनटीन सेन्टर मे रखा गया था जँहा उसने देर रात फांसी लगा ली जिसका पता लगने पर स्वास्थय विभाग मे हड़कंप मच गया मरने वाला युवक हरिद्वार का बताया जा रहा है शव को पुलिस ने कब्जे मे ले लिए है अभी मौत का कारण पता नही चला