हरिद्वार, उत्तराखंड मे हो रही लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर वही कई सड़कें टूट जाने पर यातायात रुक गया है वहीं यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है हाईवे पर बड़ी-बड़ी चट्टानें टूट कर नीचे गिर रही है जिसके चलते जनपद उत्तरकाशी गंगोत्री राजमार्ग पर वाहनों के ऊपर एक बड़ी चट्टान गिर गई इस दौरान वाहन में बैठे यात्रियों में एक महिला समेत चार आदमी की मौत हो गई
गंगोत्री नेशनल हाईवे में सूनगर के पास यात्रियों से भरे एक टैम्पो ट्रेवल्स और दो छोटे वाहनों पर चट्टानी मलवा गिरने से एक महिला सहित 4 यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 6 घायल हुए है। घायलों को उपचार हेतु तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुँचाया गया। इन तीनो वाहनों में 30 लोग सवार थे। सुरक्षित यात्रियों को घटनास्थल के नजदीक होटलों में ठहराया गया।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर मलबे में दबे वाहन में से कड़ी मशक्कत करते हुए 03 शवों को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया जबकि चौथे शव को निकाले जाने का कार्य गतिमान है, पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण ऑपरेशन में कठिनाई आ रही है।